Breaking News

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा: वे बांटने-काटने में जुटे हैं,हमें जोड़ना आता है

गिरिडीह l झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोला है. गिरिडीह के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर जमकर प्रहार कियाl
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा बांटने और काटने में जुटी है. भाजपा के सांसद संथाल को झारखंड से काटने की बात कहते हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन सभी को एक साथ जोड़कर चलने में विश्वास रखती हैl

भाजपा का हो जाएगा सूपड़ा साफ

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी तक प्रथम चरण का जो चुनाव हुआ है उसमें 38 सीट इंडिया गठबंधन की झोली में आना तय है. दूसरे चरण में 30 सीट इंडिया गठबंधन जीतेगी. इनका दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी चुनाव हार रही है. सुप्रियो का यह भी दावा है कि सराइकेला सीट भी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हार रहे हैंl
उनका यह भी कहना है कि धनवार सीट से भी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हार जाएंगे. सुप्रिया भट्टाचार्य का कहना है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के पास मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन का चेहरा है लेकिन एनडीए के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा ही नहींl

निर्दलीय प्रत्याशी खरीदने का आरोप

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब से पहले विधायक को खरीदने का काम बीजेपी करती रही है लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा ने खरीद लिया है. इनका आरोप है कि धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को भाजपा के द्वारा पहले धमकी दी गई, फिर फंसाने की बात कही गई और फिर लालच दिया गयाl

निजामुद्दीन की कार्यशैली पर जताई नाराजगी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि धनवार से झारखंड मुक्ति मोर्चा का अधिकृत प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी हैं. हालांकि निजामुद्दीन के द्वारा एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले पर सुप्रियो ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है वह पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं, इस तरह की घटना नहीं घटनी चाहिए थी. चुनाव के बाद इस मामले की जांच होगी. सुप्रीम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा इस घटना पर खेद प्रकट करती हैl