Breaking News

राहुल गांधी बोले:झारखंड में आरक्षण का दायरा बढ़ेगा

हम जाति जनगणना कराएंगे,बीजेपी हमें रोकने की कोशिश कर रही

रांची l रांची में राहुल गांधी ने कहा झारखंड में भी हम जाति जनगणना कराएंगे। यहां भी आरक्षण के दायरे को बढ़ाएंगे। एसटी के आरक्षण को 26 से 28 परसेंट, एससी आरक्षण 10 से 12 परसेंट, ओबीसी रिजर्वेशन 14 से 27 परसेंट करेंगे। हम इसके लिए कोशिश कर रहे हैं। पर बीजेपी के लोग इसे रोक रहे हैं। इसे आगे नहीं जाने दे रहे हैं।विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के पहले सोमवार को राहुल गांधी ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं लगातार इस बात को कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी देश का धन, जल, जंगल, जमीन तीन-चार अरबपतियों को देते हैं। अडाणी को एक लाख करोड़ रुपए की वेल्यू वाली मुंबई के धारावी की जमीन देने की कोशिश कर रहे हैं। झारखंड में अरबपतियों को माइंस, जल,जंगल,जमीन देते हैं। हम गरीबों की सरकार चलाना चाहते हैं। हम अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे।

सरकार बनते ही मिलेगा हर महीने 25 सौ रुपए

राहुल ने कहा मैं झारखंड की हर महिला से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनते ही आपके खाते में हर माह 25 सौ रुपए आएगा। सात किलो अनाज हर व्यक्ति हर महीने देगी। गैस सिलेंडर के दाम जिसकी कीमत नरेंद्र मोदी ने बढ़ा रखें हैं, उसे हम 450 रुपए कर देंगे।
गलत जीएसटी और नोटबंदी कर जिस बेरोजगारी को पीएम नरेंद्र मोदी ने बढ़ा रखा है, उसे कम करेंगे। हमारे सीएम ने राज्य के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया है, हमारी पार्टी उसका समर्थन करती है।

बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है जो हम होने नहीं देंगे

राहुल गांधी ने कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई रहे हैं। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा कर रही है। कांग्रेस जो गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलित, आदिवासी की सरकार चलाना चाहती है। दूसरी तरफ वो शक्तियां हैं जो अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है।
फाड़ कर फेंकना चाहती है। ऐसा बीजेपी और आरएसएस के सीनियर नेताओं ने कहा है। उन्होंने कहा है कि वे संविधान को रद्द करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस का कोई नेता या कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देगा।

आपका पैसा बीजेपी नहीं दे रही

सवाल-जवाब से पहले राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड सरकार का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया केंद्र के पास है। लैंड कंपेंशेशन का पैसा है, कोयला रॉयल्टी का पैसा है। इस पैसे को न देकर झारखंड के खिलाफ बीजेपी की सरकार काम कर रही है।
झारखंड के लोगों को मालूम होना चाहिए कि यह पैसा नरेंद्र मोदी या अडाणी का पैसा नहीं है। यह आपका पैसा है। यह आपके विकास का पैसा है। शिक्षा, स्वास्थ्य का पैसा है। यह आपको मिलना चाहिए था। आपको यह मालूम होना चाहिए कि यह पैसा बीजेपी ने आपको नहीं दिया।