Breaking News

धनबाद में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दूबे को मिल रहा है अपार जनसमर्थन

दूसरे चरण के मतदान से पहले जनसंपर्क और अभूतपूर्व मोटरसाइकिल रैली से बटोरा जनसमर्थन: आलोक दूबे

धनबाद। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे को मिल रहे अपार जन समर्थन ने स्पष्ट कर दिया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में धनबाद की जनता कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे को चुनकर विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है।
दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस ने पूरे जोश के साथ जनसंपर्क और प्रचार अभियान चलाया। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे, कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे, धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मदन महतो,संजीत यादव,विशाल कुमार सिंह,अनिकेत कुमार,अभिषेक साहू ने हीरापुर में मां काली के मंदिर में पूजा-अर्चना कर विजयश्री का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कियाl एक भव्य मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होकर युवाओं और छात्रों का उत्साह बढ़ाया। रैली में लोगों की भारी भीड़ और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि धनबाद में कांग्रेस को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
गठबंधन के पक्ष में अंडरकरेंट
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा, “पूरे राज्य में गठबंधन के पक्ष में एक अंडरकरेंट है। जनता इस बार बदलाव चाहती है और धनबाद में ऐतिहासिक फैसला होने जा रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य हर वर्ग को साथ लेकर विकास के नए आयाम स्थापित करना है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे,अच्छे दिन के सपने दिखाये थे,हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी,बहुत हो गई महंगाई की मार और महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, विकास के सपने दिखाते हुए “अच्छे दिन” का नारा दिया गया था। लेकिन 10 साल बाद भी जनता इन वादों की सच्चाई को “जुमले” के रूप में देखती है। 15 लाख रुपये का वादा कभी पूरा नहीं हुआ और इसे बाद में एक चुनावी भाषण का हिस्सा करार दिया गया। रोजगार के मोर्चे पर भी स्थिति गंभीर है, बेरोजगारी दर ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है और हर साल 2 करोड़ नौकरियों का दावा हवा हो गया। गैस सिलेंडर की कीमतें कम होने के उलट 1200 रुपये हो चुकी हैं, जिससे आम जनता की जेब पर भारी बोझ पड़ा है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के वादे भी अधूरे साबित हुए हैं, क्योंकि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इसके साथ ही, बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज में फूट डालने की कोशिशों ने देश की एकता और सांप्रदायिक सद्भावना को कमजोर किया है। जनता अब समझ चुकी है कि इन वादों के पीछे केवल वोट बैंक की राजनीति छिपी हुई थी। धर्म, जाति और भावनात्मक मुद्दों को उछालकर विकास और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों से ध्यान भटकाने की रणनीति अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है। 2024 के चुनाव में जनता इंडिया गठबंधन की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, क्योंकि “अच्छे दिन” का सपना अब इंडिया गठबंधन ही पूरा कर सकती है।
जनता में दिखा कांग्रेस का प्रभाव
रैली के दौरान स्थानीय युवाओं और छात्रों ने कांग्रेस के प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों ने भी कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। धनबाद की जनता का यह समर्थन यह संकेत देता है कि कांग्रेस यहां मजबूत स्थिति में है।
20 नवम्बर को होनेवाले मतदान के लिए कांग्रेस की ओर से यह प्रचार अभियान जोरदार तरीके से जनता को जोड़ने में सफल रहा।