Breaking News

दिन के उजाले वह रात के अंधेरे में फल फूल रहा, अवैध कोयला व बालू का व्यापार

राज्य सरकार का हो रही है राजस्व की भारी क्षति

उपायुक्त के निर्देशों का हो रहा है अवहेलना

बसंत कुमार

रामगढ़ (बरकाकाना) जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रहे कोयला, बालू जैसे खनिज संपदाओं पर रोक लगाई जाने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी की गई है। इसके बावजूद जिला खनन पदाधिकारी, विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिन के उजाले व रात के अंधेरे में खुले आम कोयला व बालू की तस्करी जोरो पर की जा रही है। क्षेत्र मैं संचालित होने वाले भठ्ठे पर अवैध कोयले के कारोबार में सम्मिलित लोगों द्वारा साइकिल व मोटरसाइकिल के माध्यम से दिन के उजाले में ही कोयला को विभिन्न भट्ठों पर पहुंचाने का काम बदस्तूर जारी है। जबकि दिन के उजाले व रात के अंधेरे में भी हाईवा के माध्यम से बालू की तस्करी की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा यदा-कदा ही कार्रवाई के नाम पर छापामारी कर एक दो हाईवे को पड़कर थाना को सौंप दी जाती है।

इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बगैर किसी कार्रवाई किए ही जुर्माने की राशि वसूलकर हाईवा को छोड़ दिया जाता है। जबकि नियमों के अनुरूप जप्त किए गए गाड़ियों पर लगे कोयला या बालू की जांच करते हुए माईनिंग और फॉरेस्ट एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज क्या जाना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही राज्य सरकार को राजस्व की भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जानकारों का मन तो इस खेल में अधिकारियों के साथ कई सफेदपोश नेता भी शामिल है। इन्हीं नेताओं के माध्यम से अधिकारी व अन्य लोगों को मैनेज करने का काम किया जाता है। जिसे लेकर प्रत्येक माह एक निश्चित राशि भेंट की जाती है। यही कारण है कि रामगढ़ जिला उपायुक्त द्वारा अवैध खनन व कारोबार पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहे है। आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर ध्यान स्थिति के साथ अपने कार्य क्षेत्र में तैनात हैं वहीं कोयला व बलूक का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा खुले आम कारोबार की जा रही है।