गोला(रामगढ़)। बहुजन समाज पार्टी के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के हेमंतपुर, धमनाटांड,छोटकी सोसो,सोसोकला, मगनपुर,रोला,चोकाद,डुडीगाच्छी,सहित अन्य गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलायाlजनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने उनके समक्ष बहुत सारे समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या हैl रामगढ़ जिलें में प्रदूषण की अंबार लगी हुई और तो और रामगढ़ में एक भी सरकारी अच्छा अस्पताल नहीं है ना ही कोई अच्छा सरकारी स्कूल हैl सरकारी योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्य में काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिचौलिया पूरी तरह से हावी हो गया हैं, बिना बिचौलिया पकड़े किसी भी तरह का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 20 साल से आजसू व 5 साल से कांग्रेस झामुमो की सरकार ने रामगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है,जनता इस बार जात पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट करेगी।बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि लोगों को आश्वासन दिया की उनके समक्ष रखे समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान बिनू कुमार महतो युवा टाइगर को जनता का आशीर्वाद और जनसमर्थन मिला रहा। बिनू ने लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। और कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ें रहे और चुनाव चिन्ह हाथी छाप है और क्रमांक संख्या – 1 है