Breaking News

रामगढ़ के युवा ग्लोबल मंच पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे

  • पुणे में जीओवाइएन वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने रवाना

रामगढ़ l झारखंड के रामगढ़ जिले के 10 युवा ग्लोबल अपॉर्च्यूनटी यूथ नेटवर्क (जीओवाइएन) के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुणे के लिए रवाना हुएl यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 17 नवंबर से शुरू होकर पांच दिनों तक चलेगाl इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनके समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के युवा भाग लेंगे. जीओवाइएन ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) के सहयोग से रामगढ़ जिले में लंबे समय से युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है. इस मंच के जरिए युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करने, उन्हें नेतृत्व कौशल में निपुण बनाने और उनके सामुदायिक मुद्दों को वैश्विक स्तर पर उठाने का मौका मिलता है. इस बार, रामगढ़ के युवा न केवल अपने समुदाय के मुद्दों को प्रस्तुत करेंगे, बल्कि वे सम्मेलन के विविध सत्रों में शामिल होकर रोजगार, वित्तीय समावेशन, और हरित नौकरियों जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे. प्रतिभागी इन सत्रों से प्राप्त ज्ञान को अपने समुदाय में लागू करने की योजना बना रहे हैं. सम्मेलन में भाग लेने वाले युवा टीम में पतरातू से रिक्की कुमार, रवि कुमार व हिमांशु कुमार, गोला से मनीषा कुमारी व जयदेव बेदिया, कुजू से निशांत कुमार, चितरपुर से बिंदु कुमारी, मांडू से युगेश्वर कुमार, और रामगढ़ से शिवांश विक्रम व नेहा कुमारी शामिल हैं. टीम के साथ टीआरआइएफ से अभिषेक सिंह और अंकिता सेन भी पुणे रवाना हुए हैंl
टीम के सदस्य युवाओं के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से प्रेरणा और सीख लेकर अपने समुदाय में लौटेंगे. उनका उद्देश्य अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. 2022 में बोगोटा (कोलंबिया) और 2023 में मोंबासा (केन्या) जैसे स्थानों पर हुए इस सम्मेलन में रामगढ़ के प्रतिनिधियों ने सफलता पूर्वक अपनी बात रखी थी. इस वर्ष पुणे में आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय युवाओं के लिए एक व्यापक व अनूठा अवसर प्रदान करेगा. रामगढ़ जिले के युवाओं का यह प्रयास दिखाता है कि कैसे छोटे समुदायों के युवा भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकतेl