रामगढ़lविधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर नजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया जा रहा है। साथ ही चुनाव में चुनाव के दौरान लगे पदाधिकारी को निष्पक्ष रूप से चुनाव को संपन्न कराने में अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के दौरान आवश्यक सेवाओं में एवं चुनाव के कार्यों में लगे कर्मियों को मतपत्र के द्वारा अपना मत देने की सुविधा दी गई है। इसी क्रम में दिनांक 15.11.2024 को मतदान सुविधा केंद्र पुलिस लाइन रामगढ़ में मतदान के दौरान वोट डालते वक्त वोटिंग कंपार्टमेंट में चोरी छुपे होमगार्ड गंगाधर महतो के द्वारा मतपत्र का फोटो खींचकर फेसबुक पर पोस्ट किया गया।
जबकि मतदान के वक्त मतदान कर्मियों द्वारा वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अंदर ले जाना माना किये जाने के बावजूद इनके द्वारा किए गए मतदान जैसे संवेदनशील सूचना का प्रेषण मोबाइल द्वारा किया जाना मतदान की गोपनीयता भंग करना दर्शाता है। जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग करने के प्रयास हेतु सीआरपीसी की धारा 171, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 128/129, आईटी एक्ट 2000 की धारा 72 एवं जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री चंदन कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील भी किया की मतदान की गोपनीयता भंग नहीं करें अन्यथा उक्त व्यक्ति के ऊपर कानून कारवाई की जाएगी।
वही सभी को आगाह किया जाता है कि मतदाताओं /अभिकर्ता प्रतिनिधि के द्वारा मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूर्णत प्रतिबंधित है।