Breaking News

पीआईएल गैंग से बच के रहें,ये लोग आपका भला नहीं कर सकते :कल्पना

  • गोला हाई स्कूल मैदान में हुई आमसभा में उमड़ी जनसैलाब
  • इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी को जिताने की अपील किया

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड में स्थित एस एस प्लस टू हाई स्कूल मैदान में शनिवार को इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री कि पत्नी व गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा की। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य कि अबुआ सरकार महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रही है। लेकिन पीआईएल गैंग इसको समाप्त करना चाह रही है। इसके लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया। लेकिन हाई कोर्ट में झारखण्ड की मईया कि जीत हुई। पीआईएल गैंग से बच के रहें, ये लोग आपका भला नहीं कर सकते। उ। उन्होंने उपस्थित लोगों से दोनों हाँथ उठाकर समर्थन माँगा। उन्होंने आगे कहा कि ममता देवी आंदोलन कि उपज है। इनकी जीत से रामगढ़ को एक पहचान मिलेगी। कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार हैl उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है। हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं, लेकिन उनका कोई सरोकार नहीं है। हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यह जनता खड़ी है। इस बार पलड़ा भारी होने वाला है।


कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपनी माता बहनों और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आए ताकि उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके लेकिन जैसे ही यह योजना लाई गई, इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल करा दिया गया।आपको जानकर यह खुशी होगी कि हाई कोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया और मंईयां योजना जिंदाबाद हो गई है।उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में मंईयां का वोट अधिक पड़ा है।मंईयां अभी से टॉप पर है।चुनाव के बाद हर महीने खटाखट आपके खाते में ढाई हजार रुपये जाने वाले हैं। कल्पना दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से गोला हाई स्कूल के मैदान में पहुंची थी। इधर महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ में गुंडाराज को समाप्त करना है। इसके लिए कांग्रेस को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प लेना होगा। सभा का संचालन पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया।