Breaking News

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने ममता देवी के समर्थन में किया बैठक

  • वैश्य समाज को अपनी शक्ति पहचाननी होगी: योगेंद्र साव

रामगढ़l झारखंड में द्वितीय चरण का मतदान 20 नवंबर को होना हैl जिसको लेकर इंडिया गठबंधन का कांग्रेस सक्रिय होता दिख रहा हैl रामगढ़ और मांडू विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 20 नवंबर को चुनाव होना हैl रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की रामगढ़ में बैठक और छोटे-छोटे सभा होने लगी हैl शनिवार को रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में राज्य के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने बैठक कियाl
पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साहू ने अपने समर्थकों को कहा कि बड़कागांव विधानसभा चुनाव हम लोग जीत चुके हैंl अब हम लोगों को मांडू और रामगढ़ विधानसभा चुनाव जीतना हैl उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से कहा कि जब तक हम सभी वैश्य जाति के उपवर्ग एक नहीं होंगे,तब तक हम मजबूत नहीं होंगेl कहा कि चुनाव के समय वैश्य जाति को तोड़ने के लिए कई लोग राजनीतिक कर रहे हैंl अब समय आ गया है कि वैश्य जाति को समझना होगा कि कौन उसका मददगार हैl उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने वैश्य समाज के लोगों को प्रत्याशी बनायाl अब समय आ गया है कि वैश्य जाति के लोग भी कांग्रेस पार्टी को खुलकर साथ देंl उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी और मांडू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को हर हाल में वोट देकर जीत दिलाना हैl ताकि इस पूरे क्षेत्र का तेजी से विकास किया जा सकेl
पूर्व कृषि मंत्री एक योगेंद्र साव का वैश्य समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया l स्वागत करने वालों में प्रमुख रवि साहू,जमुना साहू,रविंद्र कुमार साहू,शिवशंकर साहू,दिगंबर साहू, भीम प्रसाद साहू,प्रो राजेश साहू,मनोज साहू,डोमन प्रसाद गुप्ता, खोगेंद्र साव,कृष्णा साहू, राजू साहू, मनोज प्रसाद आदि शामिल थेl