Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने दोमुहानी नदी में लगाई आस्था की डुबकी

भुरकुंडा।कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। दोमुहानी नदी तट, नलकारी नदी तट पर स्नान करने वालों की भीड़ सुबह में उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने स्नान कर नदी किनारे दीप दान-प्रज्वलित करने के बाद दामोदर-नलकारी नदी संगम स्थित रामजानकी मंदिर और नलकारी नदी छठ मंदिर में पूजा -अर्चना की। लोगों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में स्नान कर पूजा करने का बड़ा महत्व है। पूजा के दौरान मां गंगा, सूर्य भगवान सहित अन्य देवी-देवताओं से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

इस दौरान कई लोगों ने ब्राह्मण और निर्धन लोगों के बीच दान-पुण्य किया। कार्तिक स्नान को लेकर मंदिर परिसर में पूजन सामग्री सहित अन्य सामानों की दुकानें लगी हुई थी। जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावे आवंला वृक्ष-तुसली पौधा की पूजा की। इधर छठ मंदिर पूजा समिति के लोगों ने खीर प्रसाद वितरण किया गया।