रामगढ़lकार्तिक मास का महीना भगवान विष्णु को समर्पित हैl कार्तिक मास में स्नान दान और उपवास करने का अधिक महत्व हैl कार्तिक मास के आख़िरी दिन पूरे विधि विधान के साथ उद्यापन करने से पुनय प्राप्त होता है और पूरा फल मिलता हैl इसी को लेकर आज गोरयारीबागी निवासी गणेश पाण्डेय सपत्नी कैलाश देवी अपने घर पर विधि विधान से इस त्योहार को किया और पंडित गणेश पांडे की पत्नी पिछले 11 साल से कार्तिक मास का स्नान ध्यान कर पूजा करती आ रही थीlइसी का आज उद्यापन किया उद्यापन करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती हैl सर्वप्रथम पूजापाठ सजीयादान एंव हवन पुरोहित के द्वारा सम्पन्न कराया गयाl
तत्पश्चात 51 ब्राह्मण को भोजन करवा कर प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गयाlइसके बाद भक्त जन इकट्ठा होकर प्रसाद ग्रहण कियाl तत्पश्चाप रात्रि में माता का जागरण का आयोजन किया गयाl