रामगढ़lश्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रानी सती दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में 23 एवं 24 नवंबर को 18 वा दो दिवसीय मंगसिर बदी नवमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा |
महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार 23 नवंबर को 3:30 से दादी जी का मेहंदी उत्सव होगाlजिसमें मीठे मीठे भजनों के बीच दादी भक्तों द्वारा दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी l
महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 24 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से गणेश पूजन होगा l10:30 से दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन होगाl
जिसे करने के लिए जयपुर, राजस्थान के प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक जोड़ी रवि – सोनम को आमंत्रित किया गया हैlसंध्या 5: बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय मंगसिर नवमी महोत्सव का समापन होगाl श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने शहर के सभी दादी भक्तों से आग्रह है कि दो दिवसीय महोत्सव के सभी कार्यक्रमों मैं सपरिवार शामिल होकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएं एवं दादी जी का अलौकिक दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंl