प्रचार के अंतिम दिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
पतरातू। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी बालेश्वर कुमार प्रचार के अंतिम दिन पतरातू प्रखंड के शाह कलोनी, हनुमानगढ़ी, तालाटांड, हेसला, बलकुदरा, सयाल, सीसीएल कलोनी, के के कलोनी टिपला, बुध बाजार इमली गाछ, बाजार चीफ हाउस, पटेल नगर, सुंदर नगर, चोरधरा, जवाहर नगर, भुरकुंडा, सौंदा डी, सौंदा बस्ती में जनसम्पर्क अभियान चलाया। जिसमें इनके साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में साथ-साथ चल रहे थे। वहीं इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान पार्टी प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने कहा कि यह लड़ाई झारखंड को बचाने की लड़ाई है। यह लड़ाई आपके बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। झारखंड की स्मिता को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आगे कहा की 13 तारीख को टाइगर के सपनो का झारखंड बनाने के लिये पहले मतदान फिर जलपान करेंगे। तभी हमारा संकल्प विस्थापन, विकास व रोजगार का सपना पूरा हो सकता है। श्री माता ने कहा कि बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र में मेरा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद से हो रहा हैl बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे भरी फोटो से जीत दिलाएगी l इस जनसम्पर्क अभियान में प्रत्याशी बालेश्वर कुमार के साथ सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी राजेंद्र बेदिया, सह प्रभारी शुभम अंसारी, मनोरंजन कुमार, श्याम सुन्दर महतो, इनामूल अंसारी, सुभान अंसारी, आर्यन टोप्पो, परशुराम दांगी, अजित महतो, प्रयाग कुमार, सहनवाज अंसारी आदि महिला पुरुष शामिल थे l