Breaking News

बोकारो में पीएम मोदी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

  • कहा, जेएमएम सरकार ने आपकी सुविधाओं को लूट लिया

बोकारो l जिले के चंदनकियारी के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में रविवार को बीजेपी की विजय संकल्प सभा आयोजित की गई. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की पुकार झारखंड में एनडीए की सरकार.

झारखंड को तीन लाख करोड़ से ज्यादा दिएः पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक मैडम सोनिया जी की केंद्र में सरकार थी. मनमोहन सिंह जी पीएम बनाया गया था. उस सरकार ने झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे. जब आपने सरकार बदलकर मोदी को सेवा का मौका दिया, हमने 10 साल में झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिए. पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा पैसा भेजा गया, क्योंकि झारखंड हमने बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे.

जेएमएम सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम सरकार ने आपकी सुविधाओं को लूट लिया.मुट्ठी भर बालू के लिए आप तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं. यहां नेताओं के पास नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, मशीन भी थक जा रही है. यह पैसा जनता का है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा. बोकारो से हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी. मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करें.

पेपर लीक माफियाओं पर होगा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार आएगी तो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देंगे. साथ ही पेपर लीक माफियाओं पर प्रहार किया जाएगा. सबको पाताल से ढूंढ कर जेल भेजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बोकारो में अंकूर गैस लाइन से 11 जिलों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के हर परिवार का बिजली बिल जीरो करने का काम हो रहा है. खजाना लूटकर नहीं, बल्कि पीएम सूर्य ग्राम योजना के जरिए सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल जीरो करेंगे. इसके लिए भाजपा सरकार आपको 80 हजार रुपये सोलर लगाने के लिए देगी.

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा किआजादी के बाद से पहली बार कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाबा साहब के संविधान की शपथ ली. कांग्रेस वाले 370 को फिर से लाना चाहते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आपकी मदद मांगने आया हूं. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

चंदनकियारी में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में 10 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी पहुंचे थे. साथ ही पीएम का संबोधन सुनने के लिए आम लोगों की भीड़ उमड़ी थी. वहीं सभा स्थल पर मेटल डिटेक्टर और जांच के बाद लोगों को प्रवेश कराया जा रहा था. पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर चेकपोस्ट बनाए गए थे.