Breaking News

बीजेपी तलवार देना चाहती है,हम कलम और नौकरी देना चाहते हैं: तेजस्वी यादव

चतरा l बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को झारखंड के चतरा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने राजद-इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में वोट की अपील की. अपने भाषण में तेजस्वी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि भाजपा केवल समाज को बांटने का काम कर रही है, जबकि राजद समाज में भाईचारे और शांति बनाए रखने के लिए काम करता है.
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी आपके हाथ में तलवार देना चाहती है, जबकि हम कलम देना चाहते हैं. हम नौकरी देना चाहते हैं, आप तय करें कि आप क्या लेना चाहेंगे- तलवार या कलम?” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार समाज में नफरत और असहमति को बढ़ावा देती है, जबकि राजद का उद्देश्य समाज में समानता और शांति को बढ़ावा देना है. तेजस्वी ने राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश की तारीफ करते हुए कहा, “रश्मि प्रकाश झारखंड की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं, लेकिन उनकी सोच और दृष्टिकोण 56 साल के व्यक्ति जैसे हैं. उनका उद्देश्य चतरा और हंटरगंज के क्षेत्र में विकास करना है.” उन्होंने जनता से अपील की कि वे रश्मि को विधायक बनाकर देखे, क्योंकि उनकी सोच नई और विकासोन्मुख है.
तेजस्वी यादव ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह पार्टी केवल बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हित में काम करती है और गरीबों की हमेशा उपेक्षा करती है. “भाजपा ने आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने की साजिश की, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम जनता के लिए लड़ते रहेंगे,” तेजस्वी ने कहा. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड के विकास में बाधक बन रही है और देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. “यह चुनाव केवल झारखंड के लिए नहीं है, यह देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. हम इस चुनाव में जीतकर देश में एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखेंगे,” तेजस्वी ने कहा.
तेजस्वी ने भाजपा की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी बिना किसी सिद्धांत के काम करती है. “भाजपा ने झारखंड में और देशभर में अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक राजनीति का सहारा लिया है. राजद पार्टी सिद्धांतों और ईमानदारी के साथ काम करती है,” उन्होंने कहा.
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड के विकास और जनता के कल्याण के लिए राजद प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एक बार रश्मि को विधायक बनाकर देखिए, वे चतरा और हंटरगंज के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। “हमारा एक ही उद्देश्य है- झारखंड को आगे बढ़ाना और यहां की जनता को बेहतर भविष्य देना.” तेजस्वी के इस भाषण के दौरान पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे, जिनमें रश्मि प्रकाश और पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.