हजारीबागl लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के समर्थन में कटकमदाग प्रखंड विष्णुपुरी, कदमा, सलगांवा, मेयातु, पकरार, सादमपुर, हाथामेढ़ी, कटकमदाग, बांका, बानादाग, पसई, मसरातु, कृष्णा नगर सहित अन्य गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हजारीबाग की विकास और समृद्धि के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप को ईवीएम के क्रम संख्या 02 में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर जीताने का अपील किया। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल के स्वागत में हर गांव में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने चहेते नेता सांसद मनीष जायसवाल को भरोसा जताया कि वह राष्ट्रवाद और विकास के लिए भाजपा के साथ रहे हैं और इस बार भी प्रचंड मतों से कमल खिलाएंगे ।
मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, मंडल महामंत्री अरुण कुमार राणा वीरेंद्र साहू,उप प्रमुख विमल गुप्ता, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, खपरियावाँ मुखिया राजेश गुप्ता, सलगांवा मुखिया मधु रानी, सतपाल सिंह, प्रभात रंजन, आलोक रंजन, धनंजय सिंह, महेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य गंगा साहू, नवल किशोर प्रसाद, सुरेश साव, वासुदेव प्रसाद, गोपाल सिंह रोहन साहू ,जगन्नाथ प्रजापति, विजय गिरी, राजू साव, अवधेश प्रसाद, बसंत यादव, सुनील गोप, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार, दीपक पंडित, राजेंद्र ठाकुर, विनोद प्रसाद कुशवाहा, उमेश राम रंजीत कुमार, रणधीर सिंह, सागर कुमार, धीरज राणा, मोहन साव, विकास यादव, सहदेव गोप, हेमलाल गोप, सुनील भगत, शेखर सिंहा, जगदीप सिन्हा , योगेन्द्र राणा, अखिलेश भगत, बासो यादव, सुरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।