Breaking News

बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 नवंबर

  • रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 नवंबर
  • सोशल मीडिया अभियान #VoteDeneChalo में मतदाताओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग
  • 2 घंटे के टाईम बॉन्डिंग अभियान में झारखंड के मतदाताओं ने लाखों की संख्या में किया सोशल मीडिया पोस्ट
  • मतदान दिवस 13 एवं 20 नवंबर को #VoteDeneChalo हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें अपने मतदान का अनुभव: के रवि कुमार

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता जागरूकता के सोशल मीडिया हैशटैग अभियान #VoteDeneChalo में आप सभी मतदाताओं की भूमिका सराहनीय है। आप सभी के प्रयास से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखण्ड द्वारा चलाया गया संध्या 5 से 7 बजे के हैशटैग अभियान में केवल एक्स (ट्विटर) पर 65 हजार से अधिक पोस्ट किए गए और यह पूरे भारत वर्ष में एक्स पर ट्रेडिंग में रहा। उन्होंने सोशल मीडिया अभियान में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं, बीएलओ, प्राइवेट एवं सरकारी संस्थान के कर्मियों, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मियों पदाधिकारियों का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि एक्स के साथ साथ इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर भी इस हैशटैग के लिए इंगेजमेंट रहे। केवल 2 घंटे के इस अभियान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इंस्टाग्राम हैंडल पर 50 हजार से अधिक व्यूज आए। वहीं फेसबुक एवं यूट्यूब पर भी लोगों ने भारी संख्या में पोस्ट किए। इसी प्रकार सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी टैग करते हुए राज्य के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
श्री कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि 13 एवं 20 नवंबर को मतदान दिवस के अवसर पर भी यह अभियान पूरे दिन चलाया जाएगा। आप सभी मतदाता इस हैशटैग अभियान से जुड़े और स्वयं भी मतदान करें एवं अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के उपरांत उंगली पर स्याही लगी सेल्फी अथवा मतदान के अनुभव वाले वीडियो, फोटो, ग्राफिक्स के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग #VoteDeneChalo के साथ अपलोड करें एवं अपने जिले के निर्वाचन संबंधी सोशल मीडिया अथवा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स को अवश्य टैग करें।