Breaking News

भुरकुंडा में आयोजित इंडिया गठबंधन के जनसभा में उमड़ी जनसैलाब, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए पर बोला हमला

  • भाजपा के लोग झारखंड के विकास में हमेशा बने रहे बाधक: हेमंत सोरेन
  • बड़कागांव विधानसभा की जनता गुंडो को नहीं घुसने देगी क्षेत्र में:अंबा प्रसाद
  • बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बाहरी
    प्रत्याशी नायचलतो: योगेंद्र साव

भुरकुंडा(रामगढ़)l झारखंड में विधानसभा चुनाव का तिथि ज्यों ज्यों सामने आते जा रहा है। तमाम राजनीतिक दल के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों में चुनावी सभा का आयोजन कर अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान किये जाने को लेकर बड़ी आमसभा की जा रही है । इसी कड़ी में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की आईएनडीए के प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में मतदान किए जाने को लेकर भुरकुंडा थाना ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। उन्होंने एनडीए पर जमकर बरसते हुए कहा कि एनडीए वाले झारखंड के विकास में सबसे बड़े बाधक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रांची से नहीं बल्कि गांव देहात से चलती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों की बिजली बिल माफ करने का काम किया है। झारखंड में दूसरे राज्य की मुख्यमंत्री आकर बेटी रोटी और माटी की बात कहते हैं।

जबकि उनके खुद के राज्य असम व मणिपुर में महिलाओं के साथ कई तरह से शोषण विपक्ष वालों द्वारा पंजाब में राम रहीम जैसे लोगों को पैरोल पर बेल देकर बीजेपी वालों द्वारा पार्टी का काम करवाया जाता है की जाती है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। 24 घंटा बिजली आपूर्ति के जाने की आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि बिजली चोरी जैसे घटनाओं में दर्ज केस को सरकार बनते ही उठाने की बात कहां गया। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की लोग सरल स्वभाव के होने के कारण विपक्ष के लोगों द्वारा मतदाताओं को भ्रमित व ठगने का काम किया जा रहा है। झारखंड के सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर मैया सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपए करके उनके बैंक खाते में भेजा जा रहा है। दिसंबर माह से उक्त राशि को बढ़ाकर 25 सौ कर दिया जाएगा। आईएनडीए प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कही कि विधायक बनने के बाद से ही उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गयाlजिसके तहत मतकमा चौक से लगभग 100 करोड़ की राशि से सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

कोचिंग का गांव के पास डिग्री कॉलेज बनाने का काम किया जा रहा है। पतरातू में 50 बेड का हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही कई विकास कार्य को किया गया है। जबकि क्षेत्र के सभी मतदाता मेरे परिवार के सदस्य हैं। अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक अपने पक्ष में मतदान करने की आग्रह किया। वही अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता बाहरी उम्मीदवार और गुंडे किस्म के लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगीl उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुख-दुख में अंबा प्रसाद शामिल होती हैंl कभी बीजेपी के प्रत्याशी किसी के सुख-दुख में शामिल होने नहीं आते हैंl वहीं राज्य के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगाl
ग्रामीण क्षेत्र की लोग जहां एक और हेमंत सोरेन के बातों को सुनने के लिए देखा गया। वहीं उनके हेलीकॉप्टर को भी देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई। आसमान में हेलीकॉप्टर को मंडराते ही हेमंत सोरेन जिंदाबाद अंबा प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगने लगी। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह बड़कागांव विधायक योगेंद्र साव, झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू,संजीव बेदिया, गिरधारी गोप,अनुप्रिया प्रसाद शहीद कर लोग उपस्थित थे।