- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाताओं को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए किया प्रेरित
पतरातु(रामगढ़)lआगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत में वृद्धि के हेतु से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातू प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का मतदाता जागरूकता टीम के द्वारा ढोल मांदर बजाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पतरातू प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से मतदान की प्रति मतदाताओं को जागरूकता संदेश दी गई इसके उपरांत मतदाता रैली निकली गई जो प्रखंड कार्यालय से पतरातू बस्ती होते हुए राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय तक आयोजित की गई जहां सभा का आयोजन कर लोगों को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित जिले के अन्य वारिया पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली के दौरान निर्वाचन तिथि 13 नवंबर बड़कागांव विधानसभा चुनाव अंकित तख्ती को रंग-बिरंगे गुब्बारे के साथ आसमान में छोड़कर मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से आगामी 13 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के लिए जरूर से जरूर मतदान करने का अपील किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।
वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच आगामी विधानसभा निर्वाचन 22 बड़कागांव क्षेत्र मतदान तिथि अंकित मतदाता जागरूकता आमंत्रण कार्ड देकर मतदाताओं को मतदान करने का अपील भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय पतरातु के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पेंटिंग उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भेंट दिया दिया गयाl वही बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से बनाए गए रंगोली का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए साथ ही सभी ने 13 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खालखो, पुलिस उपाधीक्षक पतरातु, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, अंचल अधिकारी पतरातु,सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।