रामगढ़l शहर के थाना चौक में स्थित होटल शिवम् इन्न के सभागार में लघु लघु उद्योग भारती रामगढ़ जिला इकाई ने पारिवारिक मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन कियाl समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक बेरलिया और विशिष्ट अतिथि कमल बगड़िया थेlसमारोह में महिलायें,तरुण और युवतियाँ बड़ी संख्या में मौजूद थी । समारोह की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।
भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन डॉक्टर अशोक बेरलिया , कमल बगड़िया , गोविंद लाल अग्रवाल , सुरेश पी अग्रवाल , सन्तु भाई मानिक , लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ , प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा , ज़िला इकाई के अध्यक्ष अनिल गोयल ने संयुक्त रूप से कियाl समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर अशोक बेरलिया ने कहा लघु उद्योग भारती अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से कर रही हैlजिसका सीधा और व्यापक असर छोटे उद्योगों के विकास पर पड़ रहा है ।
प्रतिष्ठित उद्यमी गोविंद लाल अग्रवाल लघु उद्योग भारती के कार्यों की उन्मुक्त कंठ से सराहना की । अधिवक्ता सुरेश पी अग्रवाल ने देश के पर्व त्यौहारों की महत्ता पर प्रकाश डाला । साथ हीं कोरोना काल में भोजन सेवा , विजय मसाल जुलूस जैसे किए गये कार्यों को लघु उद्योग भारती की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ बताई ।
प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ और प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा दीपावली और छठ जैसे बड़े और महत्वपूर्ण पर्वों के अवसर पर हम परिवार संग इकट्ठे होकर ख़ुशियाँ मना रहे हैं । साथ हीं हमारा संस्थान नये साल में राज्यस्तर पर बड़े कार्यों को अमली जामा पहनायेगा जिसकी तैयारी जल्द पूरी हो जाएगी ।
अतिथियों में गोविंद लाल अग्रवाल , वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश पी अग्रवाल और संतू भाई मानेक को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तंबोला ,बूझो तो जाने जैसे खेल के ज़रिए श्रीमती हरमीत कौर और उमेश राजगढ़िया ने सदस्यों का खूब मनोरंजन कर तालियाँ बटोरी । तंबोला में प्रथम पुरस्कार श्रीमती नैना मेवाड़ , द्वितीय वंदन बगड़िया और तीसरा श्रीमती रेणु मेवाड़ को मिला । अध्यक्ष अनिल गोयल ने स्वागत भाषण दिया । प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । समारोह में शामिल होने वालों में एफ़ ए डी ए के झारखंड के चैरपर्सन गोविंद मेवाड़ , सुरेश अग्रवाल , भरत गोयल , सचिन अग्रवाल , नरेंद्र सिंह, वरुण बगड़िया , रोहित पंसारी , आदर्श चौधरी ,श्रीमती अनीता राजगढ़िया , श्रीमती ज्योति गोयल ,नीरू गोयल , निधि चौधरी , विजेता अग्रवाल , नेहा अग्रवाल , कृष्ण बंसल , संतोष बंसल , संतोष बंसल , शिवांशी मेवाड़ आदि अनेक गणमान्य जन थे ।