Breaking News

हजारीबाग:पुलिसकर्मी के घर में चोरी,कटकमसांडी के कंडसार गांव की घटना

हजारीबाग l जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार गांव में पुलिसकर्मी के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। इस घटना में चोरों ने चतरा इटखोरी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी दिगेश्वर कुमार सिंह के बंद घर से लगभग छह लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। दिगेश्वर कुमार सिंह ने कटकमसांडी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दिगेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि वह इन दिनों चुनावी ड्यूटी के सिलसिले में इटखोरी में थे। उनकी पत्नी दुर्गा देवी रांची में अपने मायके गई हुई थीं। इस दौरान घर बंद थाl जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर गोदरेज में रखे सोने-चांदी के जेवरात और महत्वपूर्ण कागजात सहित करीब छह लाख रुपये के समान चुरा लिए।
इसके अतिरिक्त, कंडसार गांव के जयप्रकाश मेहता के घर में भी दस दिन पहले चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने उनके घर से मोबाइल, बर्तन और 20 हजार रुपये नकद सहित करीब पचास हजार रुपये के सामान चोरी कर लिए थे। वहीं बरगड्डा गांव में वनवासी बस के चार बसों में लगी चार बैट्री भी चोरी हो गई। बस मालिक स्वदेश मिश्रा ने बताया कि चोरी गई बैटरियों की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है।
कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही हैl अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए छापामारी जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।