Breaking News

एक वोट सात गारंटी भरोसा बरकरार, गठबंधन सरकार : शैलेन्द्र यादव

हजारीबाग l जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में इंडिया गठबंधन का सयुंक्त रूप से प्रेसवार्ता में एक वोट सात गारंटी भरोसा बरकरार गठबंधन सरकार का लोकार्पण किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की । 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित । दिसंबर 2024 से मंईया सम्मान योजना के अंतर्गत रूपया 2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी । एसटी 28% एससी 12% ओबीसी 27% एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित । राशन वितरण 07 किलो प्रति व्यक्ति किया जाएगा । साथ ही गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को रूपया में दिया जाएगा । झारखंड के दस लाख युवक युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । रूपया 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा । राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी । साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा । धान के एमएसपी को रूपया 2,400 बढ़कर 3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी साल बीज आदि के समर्थन मुल्य में 50% तक की वृद्धि की जाएगी । कार्यक्रम के पश्चात सभी विधानसभा के प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने विधानसभा में गठबंधन के प्रत्याशियों समन्वय बना कर गठबंधन के घोषणापत्र को जनता के बीच बांटने का कार्य करेंगे ।
प्रेसवार्ता को संयुक्त रूप से इंडिया गठबंधन कांग्रेस से जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा आरजेडी के पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, अर्जुन यादव, चरका यादव सीपीआई ( एम ) के गणेश कुमार सिटू, सुरेश कुमार दास, मो. अशरफ जेएमएम के अंजली कुमारी, नईम राही, सरफराज अहमद भाकपा माले के सुधीर यादव मदन सिंह मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान वरिष्ठ कांग्रेसी रजी अहमद हजारीबाग बाग विधानसभा के प्रभारी रघु जायसवाल मान्डु विधानसभा के प्रभारी सुनैना दुबे, बड़कगांव विधानसभा के प्रभारी कुलदीप तिवारी उपस्थित थे ।