Breaking News

छठव्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

भुरकुंडा।भुरकुंडा सहित कोयलांचल में धुमधाम से मनाया गया चार दिवसीय महापर्व छठ वहीं भुरकुंडा, भदानीनगर,रिभर साइड,चोरघरा, चैनगडा चिकोर में लोक आस्था का पर्व छठ छठव्रति ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ का संपन्न हुआ। बताते चलें की छठ व्रतियों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखीं गई। वहीं भुरकुंडा नलकारी नदी पर छठ पूजा युवा समिति हॉस्पिटल चौक में प्रसाद के रूप में फल वितरण और ट्राफिक विधिः व्यवस्था को लेकर निशुल्क पार्किंग लगाई गई थी।

ताकि सड़क पर ट्राफिक समस्या उत्पन्न ना हो इस दौरान क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद छठ पूजा युवा समिति हॉस्पिटल चौक परिसर में युवा समिति के सदस्यों के साथ फल वितरण की जिसके बाद नलकारी छठ घाट पहुंच कर छठ पूजा समिति से मुलाकात की,इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने विभिन्न घाटों में शामिल हुई। वहीं विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।इस दौरान पूरा क्षेत्र छठ मां के भक्तिगीतों से सराबोर रहा। छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन एवं पूजा समितियों द्वारा साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सजावट करने के साथ ही रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी।