Breaking News

कोनार नदी छठ घाट में सांसद मनीष जायसवाल और सदर बीजेपी प्रत्याशी ने दिया अर्घ्य

हजारीबागlलोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व के अवसर पर गुरुवार को गाड़ियों व काफिले के कारण छठ व्रतियों व सहयोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस कारण हजारीबाग की जनता के जनभावना का ख़्याल रखते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के संग बाइक पर सवार होकर निकले और शहर के विभिन्न छठ समितियां का हौसलावर्धन करने के साथ ही प्रशासन से समन्वय बैठाकर छठ महाव्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए शुक्रवार की सुबह छठ महापर्व के समापन तक नज़र बनाए रखा। सांसद मनीष जायसवाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 स्थित प्रमोद विहार कॉलोनी और मासीपीढ़ी छठ घाट पर हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ,स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया एवं सभी को छठ महापर्व की बधाई दी साथ ही भगवान भास्कर से उन्होंने सभी के जीवन में आरोग्य, समृद्धि और सुख- शांति का प्रकाश सदैव बना रहें ऐसी कामना की। इससे पहले शहर के अन्नदा चौक समिति और हुडहुडू जोड़ा तालाब परिसर में स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित सूप, दूध और पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और महावृतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान विभिन्न छठ पूजा समितियां द्वारा सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। हुडहुडू और मासीपीढ़ी छठ घाट पर स्थानीय समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता अविनाश यादव के बुलेट पर सवारी कर उन्होंने घाटों में पहुंचकर छठ महाव्रतियों का अभिनंदन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने छठ महापर्व 2024 के सफल संपन्न कराने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, समाजसेवी, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठन, विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक, समाजिक और शैक्षणिक संस्थानों को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी दिया ।