Breaking News

गोला में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया,छठ घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  • गोमती नदी छठ घाट में सूर्य भगवान की भव्य प्रतिमा बना आकर्षण का केंद्र
  • गोला में बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक,जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती

गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को को लोक आस्था व सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को प्रातःकालीन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा।छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन छठ घाटों की निगरानी में लगे हुए हैं। सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छठ पूजा के अवसर पर रजरप्पा चौक के पास गोमती नदी पर भगवान सूर्य की प्रतिमा को स्थापित किया गया है ,जो आकर्षण का केंद्र बना है। भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा को देखने आस पास के क्षेत्रों लोग पहुंच रहे हैं, सेल्फी और फोटो खिंचाने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। कई छठ व्रती बैंड बाजा और ढोल नगाड़े के साथ दंडवत छठ घाट पहुंचे और ठंडे पानी में घंटों खड़ा होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से गोला पुलिस प्रशासन की ओर से गोला में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी बड़े वाहनों को मठवाटांड़ व भेड़ा नदी पुल के पास रोक दिया गया है। ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो। वहीं छठ घाटों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्वास्थय विभाग की ओर से मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। जबकि कई संस्था की ओर से फल, फुल, सर्बत का वितरण किया गया।छठ पूजा पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है।छठ घाटों और रास्तों की साफ सफाई की गई है।

रंग बिरंगी लाईटों से जगमगा उठा छठ घाट

प्रखंड क्षेत्र के रजरप्पा मोड़ स्थित गोमती नदी छठ घाट, हेमतपुर छठ घाट‌ सहित अन्य घाटों को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया है।छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्गो में लाईट को लाईट से सजाया गया,दिन की तरह उछाला है चारों तरफ। छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए जगह जगह लाईट लगाकर छठ घाटों और रास्तों को जगमगा किया गया है।छठ घाट के मुख्य प्रवेश में तोरण द्वार बनाया गया है।छठ घाट पर साउंड सिस्टम भी लगाया गया है।