पतरातू(रामगढ़)। जिला के पतरातू डैम और आस-पास क्षेत्र के पवित्र जलाशयों में हजारों छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य दिया। मौके पर पतरातू डैम सहित अन्य पवित्र जलाशयों में छठव्रतीयों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना, पीटीपीएस यूथ सोसाइटी और अन्य संस्थाओं के तत्वावधान में छठव्रतियों की सुविधा के लिए संस्था की ओर से छठव्रतियों के बीच दूध, फल-फूल का वितरण किया गया। मौके पर सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना के अध्यक्ष राकेश प्रसाद, दिलीप प्रसाद, अनिल राय, रंजन भगत, राजेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र करमाली, रिद्धि राज, ऋषि राज भंडारी, पीटीपीएस युथ सोसाइटी के सुजीत कुमार पटेल, डॉक्टर मनोज गुप्ता, नीरज झा, संजय सिंह, वारिस खान अरविंद नायक आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं। जबकि पतरातू डैम परिसर में सात घोड़े पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा का स्थापना किया गया है इसके अलावा पीटीपीएस यूथ सोसाइटी की ओर से डैम के कटुआ कोचा छठ घाट के पानी में तैरता हुआ छठी मैया की पूजा पंडाल बनाई गई है। जो अति मनोरम सुशोभित हो रही है।