Breaking News

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की 22- बड़कागांव एवं 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन संबंधी तैयारियों की भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों ने की समीक्षा

  • 22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सभी इंफोर्समेंट एजेंसी को जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश।

रामगढ़lआगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की रामगढ़ जिला अंतर्गत 22 – बड़कागांव एवं 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी कार्यों का सफल संचालन हेतु तैयारियों की समीक्षा हेतु सामान्य प्रेक्षक 22- बड़कागांव वी सरवना, सामान्य प्रेक्षक 23- रामगढ़ श्री टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्री देवब्रत दस एवं व्यय प्रेक्षक, 22 बड़कागांव सुमेंदु कुमार दास एवं 23रामगढ़ व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र पीयूष शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित परिसदन रामगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम प्रेक्षकों द्वारा निर्वाची पदाधिकारी 22- बड़कागांव भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्रीमती दीप्ति प्रियंका कुजूर से 22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु की गई तैयारी की जानकारी ली गई। साथ ही बैठक के दौरान 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे तैयारी की निर्वाचित पदाधिकारी 23- रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी द्वारा अब तक हुए तैयारियों के संबंध में प्रेक्षकों को विस्तार पूर्वक की जानकारी दिया गया।
बैठक के दौरान प्रेक्षकों निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से 22 बड़कागांव एवं टाइल्स रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए इनफोर्समेंट एजेंसियों को अपने-अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक निष्पादन करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने सभी इनफोर्समेंट एजेंसी को निर्वाचन के मद्देनजर जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य कर सहायक आयुक्त रामगढ़, आयकर पदाधिकारी रामगढ़, सहायक आयुक्त उत्पाद रामगढ़, जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।