Breaking News

15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर भव्य गंगा महाआरती सह भजन संध्या हेतु भैरवी नदी के तट का किया निरीक्षण

  • माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, संरक्षक सुभाशीष पंडा,छोटू पंडा सहित समिति के पदाधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा

    रजरप्पा(रामगढ़)मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति रजरप्पा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य गंगा महा आरती सह भजन संध्या एवं भोग वितरण कार्यकर्ता का आयोजन किया गया है । जिसके निमित आज समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल समिति के संरक्षक सुभाशीष पंडा, छोटू पंडा,कार्यक्रम प्रभारी सुनील राज चक्रवर्ती ने समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ माँ छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर भैरवी नदी के तट का निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया | समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति के द्वारा भव्य गंगा महाआरती का भव्य आयोजन कराया जा रहा है इस वर्ष भी इस आयोजन को और भी भव्य किया जाएगा ।इस आयोजन में हजारों हज़ार की संख्या में श्रद्धालु और माता के भक्त भाग लेते है ।इस आयोजन में सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिलता है ।बनारस की गंगा आरती की टीम के द्वारा भव्य गंगा आरती किया जाएगा ।एवं भजन संध्या में देश के नामी गिरामी और झारखंड के गायकों के द्वारा भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा |साथ ही साथ आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत किया जाएगा । तथा श्रद्धालुओं के लिए भोग वितरण भी किया जाएगा | समिति के संरक्षक सुभाशिष पंडा और छोटू पंडा ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजन करना बहुत अच्छी पहल है इस आयोजन से माता के भक्त बनारस के तर्ज पर गंगा आरती का आनंद ले सकते है।इस तरह के आयोजन को सफल बनाने में लोगो को बढ़ चढ़कर साथ देना चाहिए ।ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में भैरवी नदी के तट में भव्य गंगा महा आरती सह भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ होती है ।आज इस निरीक्षण के अवसर पर मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष सुमित सिंह कार्यक्रम प्रभारी सुनील राज चक्रवर्ती,आरती प्रभारी प्रीतम झा,सूरज वर्मा, रवि हाज़रा,दीपक सिंह,छोटू केवट,सोनू सोनी ,नंदकिशोर महतो,कृष्णा केवट,विकाश दांगी, सुकेंद्र साव,प्रदीप महतो,बिक्की महतो, पवन पटेल, सीएम महतो, सहित कई लोग उपस्थित थे ।