रामगढ़lकिसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ नगर के वार्ड 2 गोलपार में जनसंपर्क अभियान चलायाl जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने समस्या रखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या हैl रामगढ़ में एक भी सरकारी अच्छा अस्पताल नहीं है ना ही कोई अच्छा सरकारी स्कूल हैlसरकारी योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्य में काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिचौलिया पूरी तरह से हावी हो गया हैंlबिना बिचौलिया पकड़े किसी भी तरह का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 20 साल से आजसू व 5 साल से कांग्रेस झामुमो की सरकार ने रामगढ़ की जनता को ठगा जनता इस बार जात पात से ऊपर उठकर विकाश के मुद्दे पर वोट करेगी और उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा मोके पर सुरेंद्र नायक मुगंतुरी जमील अंसारी कुर्बान अंसारी, विजय दुबे आरिफ अंसारी रोशन तिवारी आकाश तिवारी विनोद कुशवाहा गजानन मुंडा अंकित पटेल रोहित कुमार गुरदयाल करमाली, राजुल अंसारी आदि उपस्थित हैl