भुरकुंडा । भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न छठ घाटों का आज भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लियाlनिरीक्षण के दौरान भुरकुंडा नलकारी नदी छठ पूजा समिति के सदस्यों सहित मुखिया अजय पासवान से थाना प्रभारी ने छठ घाट की तैयारी और सुरक्षा से संबंधित फीडबैक लिया गयाlकहा कि छठ महापर्व के दौरान छठ घाटों पर छठव्रतियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें पुलिस समिति के साथ है, खासकर छठ घाट पर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह पर त्वरित भुरकुंडा पुलिस को सूचना दी जाए और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। छठ घाटों पर कोई भी श्रद्धालु या उनके परिजन पानी में डूबे नहीं इसका खास ख्याल रखना है,इसके लिए अर्घ्य देने वाले स्थलों पर फिसलन नहीं रहें जिसे लेकर गहरे पानी के आसपास बैरिकेडिंग कर घेराबंदी करने का निर्देश दिया है, आपातकालीन सेवा के तहत थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने गोताखोर व्यवस्था करने की बात कही गई है। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने भुरकुंडा थाना क्षेत्र रीवर साईड, सेंट्रल सौंदा,सयाल क्षेत्र में छठ घाटों पर साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था बेहतर तरीके से कराने को लेकर जायजा ली गई है।