रामगढ़lआज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने छठ महापर्व को लेकर छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी को एक लिखित पांच सूत्री मांग पत्र सोपाl श्री ठाकुर ने रामगढ़ शहर के हर गली मोहल्ला में साफ सफाई छठ घाटों में विशेष साफ सफाई रामगढ़ में मांस मछली की दुकानों को पूर्णता बंद किया जाए रामगढ़ शहर के कई सड़कों किनारो में मांस मछली खुलेआम बिक रहा है छठ पूजा को देखते हुए छावनी परिषद और जिला प्रशासन सभी दुकानों को पूजा को लेकर बंद कराया जाए श्री ठाकुर ने बताया कि छठ महापर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है इसकी विधि व्यवस्था और सादगी का त्यौहार है बड़े धूमधाम से रामगढ़ में छठ पूजा मां पर मनाया जाता है इन सभी विषयों को जिला प्रशासन और छावनी परिषद की सहयोग से धूमधाम से मनाया जाता रहा है और इस वर्ष भी मनाया जाएगाl