Breaking News

सोहराय पर्व मना रहे ग्रामीणों पर बोलेरो का कहर, मासूम बच्चे सहित चार लोगों की हुई मौत

गोला(रामगढ़)।गोला-रजरप्पा मार्ग पर स्थित पिपराजारा(बंदा)के पास सोहराय मना रहे ग्रामीणों पर अनियंत्रित बोलेरो ने कहर बरपाया। इसके परिणामस्वरूप एक डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ये घटना सोमवार देर रात की है। मृतकों में मुनिया देवी(45 वर्ष) पति- धुमा माँझी, बिलासी देवी(23 वर्ष) पति- महेन्द्र माँझी, निरंजन माँझी(डेढ़ वर्ष) पिता- महेन्द्र माँझी, रोशनी कुमारी(12 वर्ष) पिता- संजय माँझी शामिल हैं। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह से सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचलाधिकारी , थाना प्रभारी तथा इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को समझाबुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन सड़क जाम नहीं हटा।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ग्रामीण सोहराय पर्व के अवसर पर सड़क किनारे नाच गान कर रहे थे तभी रजरप्पा से गोला की ओर आ रहे अनियंत्रित बोलेरो( जेएचओ18जी 4500) ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके पश्चात मुनिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा लगभग एट दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया। वहाँ डाक्टर ने बगलासी देवी और निरंजन माँझी को मृत घोषित कर दिया तथा रोशनी कुमारी की मौत ईलाज के लिए राँची ले जाने के क्रम मे रास्ते में हो गई। बताया जाता है कि बोलेरो दो दिन पूर्व ही रजरप्पा थाने से चोरी हो गई थी तथा ये बोलेरो उसरा निवासी एक चौकीदार की है। ग्रामीणों को जैसे पता चला कि ये बोलेरो चौकीदार का है तो वे लोग पुलिस पर बोलेरो मालिक को बचाने का आरोप लगा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वाहन मालिक को दुर्घटना एवं मुआवजा से बचाने के लिए चोरी का मनगढ़ंत कहानी बना रही है।समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।