Breaking News

उरलुंग में सोहराय डायर जतरा मेला हर्सोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न, नागपुरी गीतों पर झूमे लोग

बरकाकाना (रामगढ़)l उरलुंग गांव में प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी सोहराय डायर जतरा मेला हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्म गुरु निरज मुंडा, राजेश लिंडा व संदीप टोप्पो शामिल हुए। जिसे आदिवासी समाज के महिलाओं द्वारा पारम्परिक ढंग से ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते मंच तक लाया गया।अतिथियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज आधुनिकता के दौर आदिवासी समाज अपनी संस्कृति व परम्परा को भुलाते जा रहे हैं। उरलुंग गांव व इसके आसपास के प्रतिनिधियों द्वारा सोहराय डायर जतरा मेला का आयोजन कर अपनी संस्कृति व परम्परा को कायम रखा है। जो सराहनीय है।मेला समिति के लोगों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें रांची आए नागपुरी आर्केस्ट्रा टीम के लोगों द्वारा सबसे पहले भजन गा कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसके बाद आर्केस्ट्रा टीम लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी व हिन्दी गीत व नृत्य पर लोगों को झुमने पर मजबुर कर दिया।
कार्यक्रम में महिला व पुरुषों का अच्छी खासी भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में विधी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बरकाकाना ओपी पुलिस मौजूद रहे। मौके पर वार्ड पार्षद सनियारो बारला, गीता देवी, सोनी देवी, मनोज अगरिया, स्टेशन प्रबंधक प्रदीप करमाली, पूर्व मुखिया रमन बेदिया, छोटेलाल करमाली, मनोज यादव सहित कमेटी के सभी लोग उपस्थित थे।