भुरकुंडा। भुरकुंडा ओपी परिसर में पतरातु एसडीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह भुरकुंडा ओ पी थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता भदानी नगर ओपी थाना प्रभारी संजय कुमार रजक, पुअनि कुणाल कुमार सहित क्षेत्र के मीडियाकर्मी रहे। बैठक के दौरान विधानसभा और छट पूजा को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें बैठक का अहम हिस्सा रहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करने की बात कही गई।
वहीं कई मुद्दों पर बात कही गई। वहीं एसडीओ पवन कुमार बताया कि पतरातु प्रखंड में 221बूथ और 113 भवन है। सभी बूथों पर 100से 200मीटर के दायरे में प्रतिनियुक्त और बूथ तक रूट लाइन में भी प्रतिनियुक्ति रहेंगी। वहीं छट महा पर्व को लेकर शांति व्यवस्था और छठ व्रतियों की सुविधाएं पर विचार विमर्श किया गया। वहीं भुरकुंडा बाजार अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही गई।