Breaking News

हेमंत सोरेन सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाओं को लाई,जिससे झारखंड की जनता काफी उत्साहित

  • मुझे साजिश कर जेल भेजने वालों को इस चुनाव में जनता जवाब देगी और मेरे साथ न्याय करेगी : ममता देवी

गोला(रामगढ़)lआज 04 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने गोला प्रखंड के कोराम्बे पंचायत के विजयडीह, गुंदलीखरई, सड़सियारी, धोरधोरा, कोराम्बे महावीर चौक, कोराम्बे बाजार, कोराम्बे,घाघरा, केन्दूवाडीह,जोगीदास,कतराटोला, कोराम्बे बीच टोला,साड़म पंचायत के जयंतीबेडा व नावाडीह पंचायत के उड़ूसाडम, चोकड़बेड़ा,सिमरटोला, छापरगढ़ा, रमहारू का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान की और अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी एक एक योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना , मुख्यमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो योजना, बिजली बिल माफी योजना , अबुआ आवास योजना, को गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही और रामगढ़ विधानसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग उत्साहित हैं और सरकार का समर्थन के लिए तैयार है ।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित करमाली,प्रेमसागर प्रसाद, मनोज कोटवार,सागर कुमार गोस्वामी, चमन बेसरा, मशरूल रजा, महेश मांझी, तारकेश्वर मांझी, बिरेन हांसदा, भोला बेदिया, दसय बेदिया, जगदीश बेदिया, तुलूस बेदिया, सुभाष प्रजापति, अर्जुन सिंह मुंडा, रंजित करमाली, अजय चौधरी, कजरा करमाली, तूमन अंसारी, दशरथ महतो, गुप्तेश्वर महतो, गौरी शंकर महतो, महेश मांझी, मनोज मांझी, अकला मांझी, भीम मांझी, पांडु मांझी, कुलेश्वर बेदिया, नागेश्वर बेदिया, सहित अन्य उपस्थित थे।