Breaking News

सांसद मनीष जायसवाल ने सदर विधानसभा में झोंकी जनसंपर्क में ताक़त

  • सदर प्रखंड के डेढ़ दर्जन गांवों का किया तूफानी दौरा,लोगों को बताया बीजेपी का उपलब्धि
  • भाजपा के विकास नीतियों को आगे बढ़ाएं, प्रदीप प्रसाद को जिताएं: मनीष जायसवाल

हजारीबागlझारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में हजारीबाग सदर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इधर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने चुनावी जनसंपर्क यात्रा को तेज कर दिया है। रविवार की शाम को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के को- ऑपरेटिव कॉलोनी, आदर्श नगर, आर्या नगर और पतरातु बस्ती और सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों का तूफानी जनसंपर्क सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के साथ किया और लगातार अपनी पूरी ताक़त झोंक रहें हैं। सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से सदर प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी, अमृतनगर, रोला, केसुरा, सिलवार, अंबाडीह, मेरु, तरवा, हुटपा, लखैया, बनाहप्पा, डूमर, सरौनी, चुटियारो, गौतम बिहार कॉलोनी और अमृतनगर का तूफानी दौरा कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के पक्ष में आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में ईवीएम के क्रम संख्या 2 में कमल निशान पर मतदान करने का अपील किया ।

सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र वासियों से कहा कि आजादी के बाद पहली बार पिछले 10 सालों में बतौर विधायक मैंने अपने कार्यकाल में सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास की गति में जो रफ़्तार और प्रगति प्रदान किया है उसे आगे बढ़ाने और झारखंड में स्थिर और डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा को जरूर चुने। उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार ने झारखंडियों को सिर्फ छला है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के साथ जारी हुआ है और सरकार बनते ही हम अपनी घोषणा अनुरूप राज्य और राज्य वासियों के विकास और समृद्धि के लिए कार्य करेंगे। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हमेशा एक समाजसेवी के नाते आपके दुख- सुख का सहभागी रहा हो और आशीर्वाद मिला तो विधायक बनकर आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा ।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, अमित गुप्ता, छत्तीसगढ़ से पहुंचे भाजपा नेता सह प्रवासी प्रभारी, रथुलाल गुप्ता बीजेपी जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, जिला मंत्री अरविंद कुमार सिकरवार, कमल गोप, पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार,भाजपा सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह मुखिया कृष्णा मेहता, दिनेश प्रसाद, विजय वर्मा, दिनेश यादव, राजेश यादव, महेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, सामेंद्र सिन्हा, रौशन कुमार, विराट, सिलनी, राजेश साव, कौलेश्वर रजक, सीताराम प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, नागेंद्र पप्पू, अनेश्वर प्रसाद, राजकुमार महतो, सोनी देवी, उमेश मेहता, नेमीचंद राम, राजू प्रसाद, अजीत प्रसाद, बालेश्वर साव, रामचन्द्र साव, अमृत पासवान, किशोरी साव, विजय मेहता, आजसू नेता ओमप्रकाश देव, लालू यादव, भीम गोप, रणधीर सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, केदार यादव, कुलदीप प्रसाद, अर्जुन केशरी, दारा साव, सुरेश प्रसाद, रंजीत पाठक, रवि राम, गौतम वर्मा, मुकेश सिंह, प्रदीप मेहता, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।