- लगातार आठ वर्षों से यह कारवां चलता आ रहा है और चलता रहेगा: अमित साहू
रामगढ़lफेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सानिध्य में छठ व्रतियों माताओं एवं बहनों के बीच निशुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि यह पूजन सामग्री बांटने का कार्य आठ वर्षों से किया जा रहा है। श्री साहू ने बताया कि जो भी माताओं एवं बहनों आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं है और वह छठ पूजन करना चाहते हैं। वह संपूर्ण पूजन सामग्री प्राप्त करके पूरे भव्यता के साथ छठ पूजा कर सकते हैं। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है। एवं आम लोगों में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रति विश्वास और भी बढ़ता है। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, उप समिति के सदस्य रामप्रवेश गुप्ता, समाजसेवी मनमोहन सिंह लांबा, पप्पू जसस्ल, सेमत अनेकों लोग मौजूद थे।