- झारखंड में इस बार भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: अमित शाह
- हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है
बरकट्ठा(हजारीबाग)l झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े नेताओं का दौरा और आमसभा शुरू हो गया हैl देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेl वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 4 नवंबर को झारखंड आ रहे हैंl झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैl बरकट्ठा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी और हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधाl वहीं दूसरी ओर भाजपा की प्राथमिकता भी बताईl
हजारीबाग के बरकट्ठा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरा हैl इनके आने के साथ ही हजारीबाग के बरकट्ठा के साथ-साथ सदर पर ही बड़कागांव समेत कई विधानसभा क्षेत्र का चुनावी तापमान बढ़ गया हैlकेंद्रीय गृह मंत्री के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेl
अमित शाह ने हजारीबाग वासियों का आभार जताते हुए कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैlआलम यह रहा कि मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा. इस दौरान कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी जेल चले गए जो यह बताता है कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है परिवारवाद का प्रकाष्ठा झारखंड में देखने को मिल रहा है. अमित शाह ने अपने भाषण में बालू और खनिज की लूट के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार बतायाl
अमित शाह ने केंद्र सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार भाजपा का सरकार बहुमत के साथ बन रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया है उसे वादा को पूरा किया जाएगा. पंच प्रण’ की तरह बीजेपी झारखंड में अपना मिशन पूरा करेगी. अमित शाह ने एक साथ चार विधानसभा क्षेत्र के लिए हुंकार भरा, बरकट्ठा, बरही, बगोदर, कोडरमा शामिल हैl
इस मंच पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री अर्पित चौधरी, इनके अलावा चार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बरकट्ठा से अमित यादव, बगोदर नागेंद्र महतो, बरही मनोज यादव, कोडरमा से नीरा यादव समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहेl