- जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों का मिला समर्थन
- कहा, मिलकर बदलेंगे मांडू
मांडू(रामगढ़)lमांडू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने दर्जनों गावों का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद एवं समर्थन मांगा। अभियान के तहत उन्होंने कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। सभाओं में उन्होंने मांडू सहित सम्पूर्ण झारखण्ड में फैले अंधकार, अविकास, उसके कारण और जनता की भागीदारी पर गंभीर बातें की। मांडू में पसरे परिवारवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग मांडू पर टूट पड़ रहे हैं। यह हम माध्यम वर्गीय परिवारों के नेतृत्व को खत्म कर देना चाहते हैं। पैसों के दम पर युवाओं को आगे नहीं आने दिया जा रहा न ही क्षेत्र के विकास हेतु कोई कार्य किया जा रहा है।
श्री मेहता ने जनसम्पर्क के दौरान अपने संकल्पों को दोहराते सुंदर मांडू, सम्पन्न मांडू को अपना लक्ष्य बताया। उन्होंने मांडू के लिए विशेष रूप से तैयार विकास परियोजनाओं का वर्णन कर सभी को 2030 का विकसित मांडू दिखाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ ऐसे ही विकसित मांडू का नारा नहीं दे रहे हैं। हमारे पास एक अच्छी सोच के साथ पूरा प्लान है। विकास परियोजनाओं का खाखा तैयार किया जा चुका है। ये सभी ब्लू प्रिंटस उन योजनाओं के कॉपी हैं जिनका इस्तेमाल कर अन्य क्षेत्रों को सफलता पूर्वक विकसित बनाया जा चुका है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम स्थानीय समस्याओं पर भी गंभीर हैं। बिजली, सड़क, रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था जैसे बुनियादी सुविधाओं का भी यहाँ घोर अभाव है। झारखण्ड के अन्य क्षेत्रों के मुताबिक मांडू विधानसभा क्षेत्र बहुत पीछे रह गया है। सभी समस्याओं के निदान को सुनिश्चित किया जाएगा। मांडू को सभी क्षेत्रों में सफलता दिलाकर ही सुंदर मांडू, सम्पन्न मांडू के सपने को पूरा किया जा सकता है।