Breaking News

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से घघरी से बंदा पढ़ने जा रही छात्रा की हुई मौत

गोला(रामगढ़)।बुधवार को सुबह गोला/रजरप्पा रोड पर पिपराजारा के पास घघरी से बंदा पढ़ने जा रही छात्रा को बालू लदे ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया परिणामस्वरूप छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की पहचान महुआडाँड़ थाना क्षेत्र के घघरी निवासी प्रिया कुमारी(16 वर्ष),पिता- बाबुलाल माँझी के रुप में हुई। मृतक छात्रा प्रतिदिन अपने गाँव घघरी से +2 उच्च विद्यालय बंदा साईकिल पर सवार होकर पढ़ने आती थी, तभी रजरप्पा से गोला की ओर जा रही अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंद दिया परिणाम स्वरूप छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा की माँग की है।