- कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य लोग हुए शामिल
भुरकुंडा। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भुरकुंडा में चलाया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली अभियान में क्षेत्र के कई स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षक और बीएलओ, जलसहिया भी शामिल हुए। जिसमें श्री अग्रसेन स्कूल,एला एंग लाइज स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया,इस बीच छात्रों द्वारा रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, रैली के दौरान चौक चौराहे में राहगीरों को पंपलेट देकर जागरूक किया गया।
रैली भुरकुंडा थाना मैदान से निकल कर भुरकुंडा बाजार बिरसा चौक होते हुए पटेल नगर अग्रेशन स्कूल में समाप्त हुआ।वहीं रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने लोगों को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। मतदाता जागरूकता सहित कई विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया साथ ही रैली के माध्यम बनाए गए मतदाता जागरूकता पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर जाकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को 22 बड़कागांव चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
मोकै पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार, पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिन्हा, पतरातु एसडीओ पवन कुमार, पतरातु सीओ, पतरातु बीडीओ मनोज गुप्ता,पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भदानी नगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक मौजूद थेl