रांची। धनबाद और पटना के इनकम टैक्स कमिश्नर संतोष कुमार समेत पांच के खिलाफ सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआइ ने मंगलवार को संतोष कुमार के अलावा धनबाद क्लब के सचिव व रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रणय पूर्वे, उनके रिश्तेदार पटना निवासी राजीव कुमार उर्फ चीकू, धनबाद के आउटसोर्सिंग संचालक गुरपाल सिंह और प्रिंटिंग प्रेस संचालक अशोक चौरसिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। इन सभी को सीबीआइ ने बीते 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रिश्वत की मांग और स्वीकार कर रहा था
सीबीआइ जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आयकर के विभिन्न करदाताओं से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रिश्वत की मांग और स्वीकार कर रहा था। यह भी आरोप लगाया गया था कि तत्कालीन इनकम टैक्स कमिश्नर (पटना और धनबाद) की ओर से कई लोग काम कर रहे थे। सीबीआइ ने एक निजी व्यक्ति को आयकर भवन, पटना के कार्यालय में 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि का लेन-देन करते हुए पकड़ा। इसके अलावा, तीन और आरोपियों की भूमिका भी सामने आयी, जिन्हें भी जाल की कार्यवाही के दौरान पकड़े गये।