- 22 बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
रामगढ़lआगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखो के द्वारा रविवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत चलायागया मतदाता जागरूकता अभियान ।
मतदाता जागरूकता को लेकर 22- विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान सभी 18वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों में जाकर जरूर से जरूर मतदान करने का अपील किया गया। रामगढ़, AC- 22 बड़कागांव, 13 नवंबर 2024 एवं AC – 23 रामगढ़, 20 नवंबर 2024″ “चुनाव का पर्व देश का गर्व” के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई ।