- रंजन फौजी के नेतृत्व में सुनी गई मन की बात
- केंट मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सुना गया मन की बात
रामगढ़l कैंट मंडल के बूथ संख्या 46 पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम भाजपा रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष रंजन फौजी के नेतृत्व में सुना गया। आज के समय में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में नरेंद्र मोदी के विचारों से जनता के बीच में बहुत ही सकारात्मक संदेश गया है। सभी ने इस बात की प्रशंसा की की नरेंद्र मोदी जी जनता को एक अभिभावक के स्वरूप हमेशा मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ कैंट मंडल के मंडल महामंत्री ऋषिकेश सिंह, मंत्री अजीत गुप्ता, बूथ अध्यक्ष नीरज सिंह, संतोष सिंह, फणींद्र सिंह, जवाहर राय, शैलेंद्र राय, केशव राय, अरविंद राय, तुलसी सिंह, अमरेंद्र सिंह, शारदा देवी, यशोदा देवी, निर्मला देवी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, सुषमा कुमारी इत्यादि बूथ के कार्यकर्ता अगर उपस्थित थेl
रामगढ़ कैंट मण्डल में “मन की बात” कार्यक्रम का 115 वां एपिसोड सुना व देखा गया
आज रामगढ़ कैंट मण्डल के लगभग बूथों के समीप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम का 115 वां संस्करण देखा व सुना गया।जिसमे उन्होंने कहा कि देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। डिजिटल फ़्रॉड से सावधानी बररते हुए कॉल 1920 पर जानकारी देने की बात कही।एनीमेशन से स्पेस तक का आत्मनिर्भर मंत्र दिया।साथ ही महापुरुषों के द्वारा साहस और दूरदृष्टि रखने वाले ऐसे दो महानायक जिनकी 150 वीं जन्मजयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। 31 अकटुबर से सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का और 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा जी का 150 वां वर्ष शुरू होने पर मनाया जाएगा।साथ ही काफी रोचक एवं प्रेरणादायी संदेश के साथ मार्गदर्शन दिए।