भुरकुंडा। सीसीएल बरका सयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा कोलियरी के एकेसी अस्पताल में कार्यरत कर्मी के आवंटित आवास पर अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण को एक श्रमिक संगठन से जुडे लोग कार्यालय के रूप में करा रहे है। वहीं इस अवैध निर्माण को लेकर सीसीएलकर्मी ने जानकारी नहीं होने की बात कही है। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि उक्त आवास सीसीएल कर्मी विक्की तुरी के नाम से आवंटित है। बारिस के कारण आवास का अगला हिस्सा गिर गया था। कर्मी ने बताया कि उसका पैतृक आवास पास के गांव कुरसे में है। दुसरी पाली में डयूटि से छुटने के बाद वह रात्रि अपने आवंटित आवास पर विश्राम करता है। आवास में लगे ताला की दुसरी चाभी अपने पडोसी के पास रखा है। जो कमरे की साफ सफाई और देखभाल करता है। इधर बरका सयाल एरिया के एक श्रमिक संगठन से जुडे लोग रविवार को कर्मी के आवंटित गिरे आवास पर अवैध निर्माण का कार्य कर रहे है। बताया जाता है कि संगठन के लोग कार्यालय के नाम पर एक बडा हॉल बना रहे है। लेकिन सवाल है कि जब कर्मी ने निर्माण को लेकर किसी प्रकार की सहमती नहीं दी तो ऐसे में काई भी व्यक्ति किसी के घर पर अवैध निर्माण कैसे करेगा। दुसरी तरफ श्रमिक संगठन के लोगो से पुछे जाने पर बताया गया कि कर्मी के सहमती के बाद ही कार्यालय बनाया जा रहा है। इधर मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग कह रहे है कि आवास के आगे कब्जा कर दुकान बनाया जा रहा है। क्यों उक्त आवास मेनरोड से महज कुछ ही दुरी पर स्थित है।