Breaking News

अंतर सदनीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

भुरकुंडा। ए’ला एग्लाइज विद्यालय भुरकुंडा में खेल विभाग के तत्वाधान आज से अंतर सदनीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में विद्यालय के छह सदन वाल्मीकि ,नेता ,बुद्ध ,अशोक आर्यभट्ट और टैगोर सदन ने भाग लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने की। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना का पालन करने का आह्वान किया। टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले गए। हर मैच में खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत और जोश के साथ खेला। टूर्नामेंट का पहला मैच नेताजी सदन बनाम अशोक सदन के बीच खेला गया जिसमें अशोक सदन 0-1 से जीत हासिल की। अशोक सदन के पुष्कर कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच आर्यभट्ट सदन बनाम वाल्मीकि सदन के बीच खेला गया। जिसमें वाल्मीकि सदन 0-3से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाल्मीकि सदन के आयुष राय रहे। टूर्नामेंट का तीसरा मैच बुद्ध सदन बनाम अशोक सदन के बीच खेला गया। जिसमें बुद्ध सदन 1 – 0 से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बुद्ध सदन के रोहित कुमार रहे। टूर्नामेंट का चौथा मैच टैगोर सदन बनाम वाल्मीकि सदन के बीच खेला गया जिसमें 0-1 से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाल्मीकि सदन के पीयूष कुमार रहे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच वाल्मीकि सदन बनाम बुद्ध सदन के बीच खेला गया। इस मैच में ने 3- 0 के साथ जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाल्मीकि सदन अभय कुमार रहे।वही मैन ऑफ़ द सीरीज के वाल्मीकि सदन के आयुष राय रहे। टूर्नामेंट के तृतीय स्थान के लिए पेनल्टी शूटआउट अशोक और टैगोर सदन के बीच हुआ। जिसमें टैगोर सदन के क्षितिज बेदिया ने अंत में एक गोल कर सदन को तीसरा स्थान हासिल करवाया। विजेता सदन के कप्तान सूरज कुमार ने कहा कि यह जीत हमारी कड़ी मेहनत और टीम वर्क का परिणाम है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता सदन को बधाई दी और खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना और टीम वर्क को बढ़ावा देना था। खेल शिक्षक कंचन सोनी ने कहा कि मन और शरीर दोनों ही तंदुरुस्त रहते हैं। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में खेल शिक्षक कंचन कुमार सोनी, मिथलेश बेदिया और सुनील कुमार साहू की विशेष भूमिका रहा।