Breaking News

पतरातू क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

  • बड़े मात्रा में महुआ जावा को किया गया नष्ट

पतरातू(रामगढ़)lपतरातू एसडीपीओ द्वारा गठित पुलिस टीम ने पतरातु पुलिस अनुमंडल के सभी थाना व ओपी क्षेत्र में अवैध शराब के विरोध संघन अभियान चला रही है। इसमें पतरातू ,भुरकुंडा, बरकाकाना, भदानी नगर , बासल थाना क्षेत्र में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में एसडीपीओ पवन कुमार ने एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि घोषित विधानसभा चुनाव स्वच्छ शांतिपूर्ण वातावरण में हो इसको लेकर पतरातू पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब के विरोध संघन अभियान चलाया गया है। इसमें उनके नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है। छापामारी के द्वारा पतरातू थाना क्षेत्र के हैसला नियर कल्पतरू निवासी संजय यादव के घर से अंग्रेजी शराब 151 बोतल, बासल थाना अंतर्गत ग्राम गेंगदा निवासी केतर महतो, रघुवीर मुंडा महावीर मुंडा के घर से अवैध देसी महुआ शराब कुल 35 लीटर एवं महुआ जावा 745किलो जप्त किया गया है। बरकाकाना ओपी क्षेत्र में 300 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। भदनी नगर ओपी से 250 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है।भुरकुंडा ओपी के टिपला गांव से करीब 300 लीटर में महुआ शराब और 5000 किलो महुआ जावा को नष्ट किया गया है। इसमें अवैध शराब कारोबार में सम्मिलित मनोज कुमार साव टिपला निवासी को अवैध शराब की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि सभी जप्त अवैध शराब एवं महुआ जावा का कुल मूल्य 5 लाख 336 रुपया है। गठित टीम में एसडीपीओ पतरातु पवन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता,बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भदानी नगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा सशस्त्र बल मौजूद थे।