गोला(रामगढ़)l हाल ही में आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य से बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने आजसू पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आजसू पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि आजसू पार्टी में उन्हें उचित मान सम्मान नहीं दिया जा रहा था। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह पूर्व आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य बिनू कुमार महतो युवा टाइगर जो गोला प्रखंड के रायपुरा गांव के रहने वाले हैं ये अब बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा लिया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची में बिनू कुमार महतो युवा टाइगर को रामगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है।
रामगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने नामांकन पत्र खरीदा है। मिडिया को जानकारी देते हुए बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को रामगढ़ विधानसभा चुनाव में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द सैंकड़ों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा सीट बहुजन समाज पार्टी जीत रहीं हैं। बहुजन समाज पार्टी हमेंशा से गरीब,दबे, कुचलें और शोषितों की आवाज बनकर हक अधिकार की लड़ाई लड़ते आ रही है।