- सांसद मनीष जायसवाल,छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और बरही के बीजेपी प्रत्याशी ने भाजपा परिवार में किया स्वागत
- बेटी,माटी और रोटी बचाने के लिए भाजपा को चुने : मनीष जायसवाल
हजारीबागlआगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पदमा प्रखंड के ग्राम सूरजपुरा और रोमी पंचायत के ग्राम चंपाडीह बगीचा में बरही विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के पक्ष में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कार्यकर्ताओं और लोगों से जन संवाद किया। इस दौरान बरही के बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव की उपस्थिति में नेताद्वय का गर्मजोशी से लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस क्षेत्र के पूर्व मुखिया झामुमो के नेता गौरी शंकर मेहता के नेतृत्व में उनके साथ कांग्रेस और झामुमो पार्टी को छोड़कर सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा। सभी प्रमुख भाजपा नेताओं ने भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया। कांग्रेस और झामुमो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले में जेएमएम के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष गौरीशंकर मेहता, कांग्रेस से सूरजपुरा मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता, समिति सदस्य रूबी देवी, शैलेन्द्र मेहता, होरिल मेहता, संदीप मेहता, जागेश्वर मेहता वार्ड सदस्य, नागेश्वर मेहता, दीपक कुमार, अश्विनी कुमार पांडेय, प्रेम कुमारसहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस और जेएमएम छोड़कर भाजपा का दामन थामा।
मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड को पश्चिम बंगाल बनने से रोकना है और यहां की माटी, बेटी और रोटी को बचाना है तो सत्ता परिवर्तन किसी भी हाल में करना ही होगा। छत्तीसगढ के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि झारखंड की भ्रष्ट गठबंधन सरकार से छुटकारा पाना है और अपने भविष्य को संवारना है तो भाजपा की सरकार लाना ही होगा। बरही के बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने कांग्रेस और झामुम छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत किया और कहा कि आपके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। आपके हरेक सुख- दुःख में सहभागी रहें हैं और भविष्य में भी कदम से कदम मिलाकर चलेंगे ।
मौके पर बरही के विधानसभा प्रभारी विनय सिंह,पदमा के भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबुलाल मेहता, भाजपा नेता अजय मेहता, नारायण यादव, प्रमुख वीणा देवी, सुरेंद्र गुप्ता, अवध यादव, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, राजकुमार मेहता, कालीचरण मेहता, अवध मेहता, समिति सदस्य कुलदीप रविदास, जितेंद्र मेहता, बुधन साव, कमांडो मेहता, अक्षेवट मेहता, पूर्व मुखिया गौरी शंकर मेहता, पूर्व मुखिया अनूप कुमार, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।