Breaking News

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे पीरी बस्ती निवासी सह समाजसेवी मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी

  • हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम सब हैं भाई-भाई एजेंडा पर लड़ेंगे चुनाव: गयासुद्दीन अंसारी

बरकाकाना(रामगढ़)lविधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों द्वारा टिकट पाने के आस में विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालय में दावा पेश किया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों का नाम की घोषणा चुकी है। उनके द्वारा मतदाताओं का शुभचिंतक होने का बात कहते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही जा रही है। जिन उम्मीदवारों को टिकट की प्राप्ति नहीं हो पाई है। उनके द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की जा रही है। चुनाव की इस दौर में समाजसेवियों द्वारा भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहा जा रहा है। इसी कड़ी में बरकाकाना पीरी बस्ती निवासी सह समाजसेवी मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। नामांकन फार्म लेने जाने से पूर्व उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं से कई तरह की झूठी वादे की जाती है। इसके साथ ही चुनाव जीतने के लिए समाज की एकता भाईचारगी को भी तोड़ने से गुरेज नहीं किया जाता है। जबकि हमारी चुनावी एजेंडा समाज को एकता बनाए रखे जाने को लेकर होगा। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम सब है भाई-भाई के तहत चुनाव लड़ी जाएगी। ज्ञात हो की मोहम्मद गयासुद्दीन द्वारा क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते हैं। जिससे क्षेत्र में इनके अच्छी पकड़ मानी जाती है। निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद से ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। अपने क्षेत्रीय उम्मीदवार होने के नाते इन्हें मतदाताओं के पूरी सहयोग मिलने की संभावना है।